अगर आप तेजी से ग्रोथ चाहते हैं तो...

बड़ी जिम्मेदारी यानी ज्यादा अवसर...

हेलो फ्रेंड्स कैसे हैं आप सब ने एक बार फिर लेकर आएंगे सब लॉग इससे आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा तो आइए शुरू करते हैं...

दोस्तों मैं आपको एक चीज बताना चाहूंगा कि हमेशा तैयार रहें और लोगों के सामने विश्वसनीय बने क्योंकि विश्वास ही वह चीज है जो किसी भी मुश्किल को पहाड़ से भी बड़ी समस्याओं को सुलझा सकती है लोगों के प्रति विश्वास बनाए रखें सफलता की पहली सीढ़ी है खुद की प्रति विश्वास और वह विश्वास औरों में भी बरकरार रहे।

ज्ञान प्राप्त करें
पूछने में समय बर्बाद ना करें
अपनी पसंद की काम करें
एक बार अपने दिल की अवश्य सुने
अपने बारे में ही नहीं दूसरों के बारे में भी सोचे
हमेशा कुछ नया करें कदम बढ़ाते रहें रुकना नहीं है
सोते हुए सपने देखना बंद करें उन सपनों को पूरा करने की कोशिश करें

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं युवाओं के बारे में।
अपनी कला को प्रदर्शित करें
आपसे जो कुछ भी आता है उसी को अपना फैशन बनाएं एक दिन अवश्य सफल होंगे।

उदाहरण के लिए...
खुद को व्यक्त करने की कला- 
लिखना और पढ़ना बातचीत करने की तरह है।लेखन पहले खुद के साथ बातचीत है,और फिर किसी और से बात करने की आशा है।
पढ़ना आप को आगे ले जाता है।
लिखना खुद को व्यक्त करने की कला है।

पसंद के काम करें
जब ज्यादा जिम्मेदारी आएगी तो कई फायदे मिलेंगे आपको कॉन्फ्रेंस के लिए विदेश बुलाया जा सकता है कार्यो की देखरेख के लिए असिस्टेंस मिल सकता है आप अपने पसंद के काम भी कर सकते हैं इससे आपके कैरियर की क्रोध बढ़ने लगती है और संभावनाएं भी।

Comments

Popular posts from this blog

संतरा खाने के फायदे

अंकुरित देसी चना खाने के फायदे